मधेपुरा, जून 2 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।अनुमंडल मुख्यालय में रविवार को सौंडिक समाज की बैठक ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सौंडिक समाज के अधिकार पर चर्चा की गई। पटना में आठ जून को होने वाली रैली की सफलता पर चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि रैली में इस इलाके से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। जबकि जातिगत प्रखंड स्तरीय संगठन भी तैयार किया गया। इसमें ब्रजेश कुमार अध्यक्ष, सागर कुमार मोदी उपाध्यक्ष, सामंत कुमार सानू कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र कुमार संयोजक बनाएं गए। संगठन में विक्रम कुमार साहा, जवाहर कुमार साहा, अनंत कुमार साहा, सोनू कुमार, संतोष कुमार साहा, मुकेश कुमार, धनंजय कुमार, टिंकू कुमार, अकाश कुमार मंडल, रवि कुमार, रोशन सदस्य के रूप में शामिल किए गए। संगठन का उद्देश्य अपने स्वजाति के लोगों को जागरूक कर उनके अधिकार का बोध कराना...