मधेपुरा, अगस्त 10 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज में मवेशी चोरी के शक में एक युवक को लोगों ने बेरहमी से जमकर पीट दिया। यह सनसनीखेज घटना उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास घटी, जहां युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उग्र भीड़ का दिल नहीं पसीजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पर मवेशी चोरी करने का आरोप लगाया गया था। जब लोगों ने उसे पकड़ा,तो उसे लात-घूंसों और डंडों से जमकर पिटाई की गई। इस दौरान युवक बार-बार खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन भीड़ का गुस्सा कम नहीं हुआ। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव वार्ड संख्या 11 में भीड़ तंत्र का अमानवीय चेहरा सामने आया जहां लोगों ने मवेशी चोरी के शक में एक युवक की बेरहमी से पिटाई के उपरांत सूचना पर परिजन पहुंचे।तत्पश्चात लोगों की पिटाई से जख्मी युवक को आलमनगर सीएचसी में...