मधेपुरा, फरवरी 14 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। बिजली चोरी के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मामला विभाग के कनीय अभियंता हरिश्चंद्र कुमार मुखिया ने दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर का रिचार्ज समाप्त होने के बाद विधुत विच्छेद हो गया था। बावजूद कि लोग बायपास चोरी छुपे बिजली का उपयोग कर रहे थे। उसके बाद विभाग ने विधुत चोरी के आरोप में जुर्माना लगाते हुए उपभोक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया। दर्ज कराए गए मामले में कनीय अभियंता हरिश्चंद्र कुमार मुखिया ने बताया है कि गुप्त सुचना के आधार पर विद्युत उर्जा चोरी के खिलाफ आपूर्ति प्रशाखा उदाकिशुनगंज पूर्वी के अंतर्गत छापेमारी दल का गठ...