मधेपुरा, सितम्बर 28 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।ब्लाक में शनिवार को बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी एवं बीस सूत्री सदस्यों एवं सासंद व विधायक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने की। बैठक में बीस सूत्री सदस्यों ने अधिकारियों के सामने जनहित से जुडे मुद्दों की झडी लगा दी। दर्जनों सवालों का संबंधित विभागीय अधिकारियों से जबाब तलब किया गया। बैठक में सर्व प्रथम बादल कुमार ने विद्युत विभाग, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व व मनरेगा से संबंधित अहम मुद्दा उठाया।जिसका जबाब सभी विभागों के अधिकारियों ने एक - एक कर सदन में दिया। जबकि आईसीडीएस के एक भी अधिकारी के किसी भी बीस सूत्री की बैठक में शामिल नहीं होने की स्थिति में स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं सदन में बीस सूत्री सद...