मधेपुरा, जून 7 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार की देर शाम उदाकिशुनगंज पहुंचे। राजद प्रदेश सचिव सह पूर्व मुखिया मनोज यादव के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष के पहुंचते ही सड़क के दोनों किनारे जेसेबी से जमकर फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में परिवर्तन की हवा चल चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। लोग बेरोजगारी से त्रस्त हो चुके हैं। राजद आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ में मैदान उतरेगी और पूरी बहुमत के साथ सत्ता में सरकार बनायेगी। कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि इसी उमंग और उत्साह के साथ एकजुट होकर विपक्षी को मुंहतोड़ जवाब देगी। मौके पर राजद नेता ...