मधेपुरा, सितम्बर 19 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीएम पंकज कुमार घोष ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम पंकज कुमार घोष एवं एसडीपीओ अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से की। जिसमें आलमनगर विधानसभा और बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में एसडीएम पंकज कुमार घोष ने बताया कि आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 45 और बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 41 सेक्टर बनाया गया है। बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देश के तहत् बताया गया कि सभी अपने -अपने क्षेत्रों के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर सतत् भ्रमणशील रहें। वहीं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिक...