मधेपुरा, जून 7 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गई। इसमें चिकित्सक की लापरवाही सामने आया है। बालक की मौत के बाद स्वजन साथ गांव वालों ने जमकर हंगामा मचाया। हंगामा की वजह से वहां मौजूद अन्य चिकित्सा कर्मी भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम एसजेड हसन ने लापरवाह चिकित्सक पर कार्रवाई करने और मृत के परिजन को मुआवजा देने का भरोसा दिलाया। उसके बाद लोगों का ग़ुस्सा शांत हुआ। चिकित्सक की लापरवाही सामने आने के बाद अस्पताल के उपाधीक्षक डा. पीपी राजन कर्तव्य पर तैनात डाक्टर के बचाव के पक्ष में सामने आए। वहीं इस मामले को लेकर मृत बालक के चाचा मु. वाजुल हक ने डियुटि से गायब चिकित्सक डा. संतोष कुमार और अस्पताल प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। जिसमें स्वास्थ...