मधेपुरा, फरवरी 15 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि । शब-ए-बरात का पर्व गुरुवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडल सहित ग्रामीण इलाकों में अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। मुसलमानों ने पूरे उत्साह के साथ अपने पूर्वजों के कब्रगाहों पर जाकर फातिहा पढ़ी। अपने परिजनों व मुल्क की सलामती के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी। कब्रिस्तान तक जाने वाले मार्गों पर साफ सफाई व रोशनी की उत्तम व्यवस्था की गई थी। इस दौरान मस्जिदों में मुसलमानों ने पूरी रात जाग कर अल्लाह की इबादत की व नेक राह पर चलने की दुआ मांगी। पर्व को लेकर मोमिनों ने रविवार के संध्या मगरिब नमाज अदा कर इबादत का सिलसिला शुरू किया जो शुक्रवार की सुबह फज्र की नमाज अदा करने तक चला। जहां मुसलमानो ने कब्रिस्तान में हाजरी लगाकर मजारों की जियारत कर अपने गुनाहों से माफी मांगी। वहीं दूसरी ओर अपने पूर्वजों को ईसाले शबाब पह...