बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- बाराबंकी। वन्यजीव संरक्षण और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए डीएफओ द्वारा चलाए जा रहे कड़े व प्रभावी अभियान का एक और बड़ा परिणाम सामने आया है। प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन की निगरानी में रामनगर रेंज की टीम को उदवतनगर झील में हुए अवैध शिकार के मामले में उल्लेखनीय सफलता मिली है। डीएफओ श्री बधावन ने बताया कि बीते 30 नवम्बर को सूचना मिली कि उदवतनगर झील में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध शिकार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही रामनगर रेंज की टीम बिना देर किए मौके पर पहुंची। झील के समीप पहुंचने पर टीम को कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागते हुए दिखाई दिए। भाग रहे व्यक्तियों में से एक के हाथ में एक बेखुर बत्तख पाई गई। टीम ने पीछा किया, परंतु झील का घना व जलभराव वाला क्षेत्र होने के कारण आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान झील पर मौज...