पाकुड़, अगस्त 3 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिस्टमणी हेम्ब्रम की पहल पर पाकुड़िया प्रखंड के तीन गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। यह ट्रांसफार्मर प्रखंड के उदलबनी, दलाही, सीहलीबोना गांव में लगाया गया है, जो कुछ दिनों पहले खराब हो गया था। ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिस्टमणी हेम्ब्रम को सूचना दी थी कि पुराना ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से उन्हें बिजली की समस्या हो रही है। जिला परिषद अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय अधिकारी से बात की और नया ट्रांसफार्मर लगाने का पहल किया। ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। मौके पर मोगला माल पहाड़िया, कालु देहरी, विमला देहरी, फिरोज देहरी, गणेश देहरी, लालबाबू मियां, योगेश्वर मरांडी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...