पटना, मई 19 -- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से पूर्णिया लोकसभा सीट के दो बार सांसद रह चुके उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने 2022 में ही जन सुराज पार्टी का चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन करवाया लिया था। उदय सिंह अब जाकर उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं। उदय ने अपने सहयोगी एसके मिश्रा को अध्यक्ष के तौर पर आगे करके पार्टी का पंजीयन तब करवाया था, जब जन सुराज अभियान नाम से प्रशांत किशोर पदयात्रा तो प्लान कर रहे थे लेकिन पार्टी बनाने को तैयार नहीं थे। उदय ने अनुभव के आधार पर जन सुराज नाम से किसी और के पार्टी बनाने के खतरे को खत्म करने के लिए खुद ही अपने लोगों के जरिए पार्टी को आयोग में दर्ज करवा लिया। प्रशांत किशोर पदयात्रा के दौरान राजनीतिक दल बनाने के मूड में आए तो उदय सिंह ने कागज पर जन सुराज पार्टी नाम से बना-बनाया रजिस्टर्ड दल उन्हें ऑफर क...