रांची, नवम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज केदल (रांची) में बीएड एवं प्राईमरी टीचर ट्रैनिंग परीक्षा सत्र 2023-25 का परिणाम रांची विवि और झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी किया गया। बीएड में प्रियांशु कुमारी 85.08% अंक के साथ प्रथम, बबीता कुमारी 84.92% के साथ द्वितीय और बिद्याबोती साहु व सनारती टोपनो 84.46% के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं प्राईमरी टीचर ट्रैनिंग परीक्षा में सुचित्रा प्रधान 87.36% के साथ प्रथम, डेजी लकड़ा 87.29% के साथ द्वितीय, जबकि अनन्या सौरभ, कांचा मिंज और मनीष मिंज 86.93% के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। महाविद्यालय के सचिव संतोष महतो, निदेशक राजेश कुमार कंडरवार, प्राचार्य डॉ. चंदन कुमार पंकज ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...