फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- भारतीय जनता पार्टी में जिलाध्यक्ष की दौड़ में होड़ लगी हुई थी। हर कोई इस पद को पाने की लालसा में लगातार लखनऊ तक की दौड़ लगा रहा था। विधायकों से लेकर मंत्रियों तक की गणेश वंदना की जा रही थी। कभी जातिगत आंकड़ों का हवाला दिया जा रहा था तो कभी खुद के कार्यों और लोगों में पकड़ की बात कहकर आवेदन को दमदार बनाने की तैयारी चल रही थी। लेकिन जैसे ही भाजपा जिलाध्यक्ष की सूची जारी हुई तो विरोधियों के हौंसले पस्त हो गए। पार्टी हाईकमान ने दोबारा से अपने जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह पर भरोसा जताते हुए पुन: कमान सौंप दी। गुरुवार को जैसे ही जिलाध्यक्षों की सूची जारी हुई तो फिरोजाबाद में पुराने चेहरे पर ही फिर से पार्टी हाईकमान ने मोहर लगा दी। भाजपा के केंद्रीय, प्रदेश और क्षेत्रीय नेतृत्व द्वारा उदय प्रताप सिंह का नाम ही दोबारा भेजा ग...