वाराणसी, नवम्बर 20 -- वाराणसी। उदय प्रताप इंटर कॉलेज में बुधवार को संस्थापन दिवस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत अंतर कक्षा स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु निर्णायक मंडल में पूर्व उप प्रधानाचार्य पीएन सिंह, इंडियन बैंक यूपी कॉलेज कैंपस शाखा के प्रबंधक विकास कुमार तथा एनसीसी के दो अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी निर्णायकों ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह ने निर्णायकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और प्रतियोगिता की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर अरविन्द कुमार सिंह, अंबिका सिंह, डॉ. शरद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह और नीरज कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी थे। प्रतिभागियों क...