सासाराम, मई 19 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड प्रमुख कार्यालय में स्थित प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का ताला सोमवार को तोड़ा गया। बीडीओ मेहनाज जवीन व सीओ हिंदुजा भारती के उपस्थिति मे प्रमुख कार्यालय को ताला तोड़कर खोला गया। इसके बाद शाहपुर के बीडीसी उदय नारायण को कार्यकारी प्रखंड प्रमुख के रूप मे कार्यालय सुपुर्द किया गया। बता दें कि पिछले साल 24 मई को तत्कालीन प्रखंड प्रमुख रानी देवी पर अविश्वास लगा था। इसके बाद मामला उच्च न्यायालय मे चला गया। 31 दिसंबर को तत्कालीन बीडीओ प्रियांशु बसु ने प्रमुख रानी देवी व उप प्रमुख रविन्द्र को को पत्र देकर कार्य करने की अनुमति दे दी। लेकिन बीडीओ ने पुनः चार जनवरी को अपने ही पत्र को निरस्त कर दिया। फरवरी माह मे बीडीओ मेहनाज जवीन ने उदय नारायण महतो को कार्यवाहक प्रखंड प्रमुख के रूप मे वरीयता के आधा...