आदित्यपुर, अक्टूबर 12 -- चांडिल। चांडिल में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन का रविवार को जिला सम्मेलन आयोजित हुई। कार्यक्रम में ऑल इंडिया काउंसिल मेंबर स्वदेश प्रियो महतो तथा राज्य उपाध्यक्ष पतित पावन कुईला मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिला सम्मेलन में नई कमेटी का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से उदय तंतुवाई को जिलाअध्यक्ष, देवा मुखी को जिला सचिव, राजू कुमार को जिला उपाध्यक्ष, एमपी सिंह सरदार एवं संदीप कुमार को संयुक्त रूप से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश के बेरोजगारी बढ़ रही है। युवा काम की तलाश में भटक रहे है, रोजगार के लिए युवाओं का राज्य से पलायन हो रहा है। सम्मेलन में राजू कुमार, उदय तंतूबाई, अनंत महतो, विशेश्वर महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...