गाज़ियाबाद, अगस्त 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे स्पोर्ट्स सन शील क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को उदय गुप्ता क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली ब्लू को तीन विकेट से हराया। 55 रन की पारी खेलने के लिए कार्तिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिल्ली ब्लू क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.5 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वंश शर्मा ने 47 रन और आकाश चौधरी ने 41 रन की पारी खेली। दूसरी टीम उदय गुप्ता क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 26.2 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 138 रन बना मैच जीत लिया। कार्तिक ने 61 गेंदों में 55 रन व अर्थव गुप्ता ने 24 रन की पारी खेली। इसके लिए कार्तिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...