किशनगंज, अक्टूबर 29 -- किशनगंज। एक संवाददाता लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ भक्तिमय एवं आस्था के माहौल में संपन्न हो गया। शांतिपूर्ण माहौल में छठ पूजा संपन्न हो गया। मंगलवार को छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान किशनगंज जिले व शहर के विभिन्न नदी घाटों, एवं स्वनिर्मित छठ घाटों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। किशनगंज शहर के देवघाट खगड़ा, धोबी घाट डे मार्केट, रमजानपुल शिव मंदिर घाट, प्रेम पुल घाट, छेदिया बागान घाट, गांधी नगर अस्पताल रोड घाट, शांति घाट, मोहिद्दिनपुर, लोहारपट्टी रोड घाट, मोतीबाग घाट, ढ़ेकसरा घाट, मझिया घाट, भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर घाट, केलाबागान धरमगंज घाट, पुलिस लाईन के निकट घोरामारा घाट, हवाई अड्डा रोड कृषि छठ घाट, कजलामनी घाट, प्रेमपुल ...