लखीसराय, अक्टूबर 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ हर्षोल्लास, अनुशासन और भक्ति के माहौल में संपन्न हो गया। जिले भर के सभी घाटों, तालाबों और नदी तटों पर व्रतियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान भास्कर और छठ मैया से अपने परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और मंगलकामना की। सुबह से ही जिले के विद्यापीठ से हसनपूर तक किऊल नदी किनारे, पोखरामा, खागौर, वृंदावन, सूर्यनारायण घाट, किऊल नदी घाट, नगर, बड़ा तालाब सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हाथों में डाला और सूप लिए पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं और पुरुष व्रती छठ मईया की आराधना में लीन दिखाई दिए। चार दिनों से चल रहे इस पर्व के अंतिम दिन घाटों पर भक्ति और आस्था का अनुपम संगम...