महाराजगंज, अक्टूबर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लोक उपासना का महापर्व छठ के अंतिम दिन मंगलवार की सुबह महिलाओं ने उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के उपवास को पूरा करते हुए पर्व का विधिवत समापन किया। शहर से लेकर देहात तक इस महापर्व को लेकर धूम बनी रही। आधी रात के बाद ही घाटों की ओर महिलाओं की टोलियां निकल पड़ीं। काफी पहले से ही पानी में खड़े होकर महिलाओं ने भगवान सूर्य के उदय होने की प्रतीक्षा की। हालांकि बूंदाबांदी होने के कारण भगवान भाष्कर के दर्शन तमाम जगहों पर नहीं हुए, लेकिन सूर्योदय का समय देखकर महिलाओं ने अर्घ्य देकर व्रत को पूरा किया। इस दौरान सरोवरों, नदियों के छठ घाटों की मनोरमा छठा देखने लायक रही। लाइट व झालरों से जगमग घाट आकर्षण का केन्द्र बने रहे। छठ घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। छठ घाटों पर व्रती महिलाएं ...