आदित्यपुर, अक्टूबर 28 -- गम्हरिया।श्रद्धा, असीम भक्ति एवं उत्साह के साथ मंगलवार को उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर चार दिवसीय महापर्व का समापन हो गया। इससे पूर्व सोमवार को पहले अर्घ्य के दिन विभिन्न छठ घाटों पर हजारों की भीड़ उमड़ी। स्वर्णरेखा एवं खरकई के संगम पर शहरबेड़ा से लेकर तालाबों एवं वैकल्पिक जलाशयों में आस्था की रौनक देखने को मिली। कई व्रतधारी दंडवत प्रणाम करते हुए घाट पर पहुंच रहे थे। विभिन्न घाटों पर शांति व्यवस्था के लिए गम्हरिया, कांड्रा एवं आदित्यपुर पुलिस के साथ वालंटियर तैनात थे। इस क्षेत्र के सभी घाटों पर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था थी। शहरबेड़ा में तीन व्यक्तियों के डूबने की घटना के बाद प्रशासनिक एवं पुलिस स्तर से सुरक्षा की व्यवस्था खुद तीनों थाना प्रभारियों ने संभल लिया था। कांड्रा, ग़म्हरिया एवं आद...