काशीपुर, फरवरी 17 -- काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में पहली बार आयोजित फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्रों ने देश भक्ति गीत, कहानी किस्से समेत अपने पसंदीदा गीतों और डांस के साथ शानदार प्रस्तुति दी। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक गोयल ने कक्षा 11 द्वारा आयोजित फेयरवेल पार्टी की सराहना करते हुए कक्षा 12के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही विषय विशेषज्ञ शिक्षकों ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने के लिए छात्रों को टिप्स दिए। वहीं अमेरिका से आए विद्यालय के पूर्व छात्र शरनपाल सिंह को नेशनल पावर लिफ्टिंग में दस बार चैंपियन, एशिया में पंजा कुश्तर में दो बार सिल्वर मेडल प्राप्त होने पर प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। यहां पर प्रधा...