मुरादाबाद, अगस्त 10 -- मुरादाबाद। आर्य समाज स्टेशन रोड मुरादाबाद पर रविवार को काकौरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ पं वीरेंद्र आर्य ने मयंक आर्य की यज्ञमानी में वैदिक रीति से संपन्न कराया गया। इसके बाद सहसवान से आए आमंत्रित वैदिक गीतकार, भजनोपदेशक उदयराज आर्य ने काकौरी ट्रेन एक्शन से पूर्व और बाद की परिस्थितियों और क्रांतिकारियों के त्याग बलिदान और अभाव की याद में देशप्रेम भावना से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए। आर्य विद्वान कपिल आर्य, मेजर डा़ राजीव ढल, ज्ञानेंद्र गांधी, डॉ़ अभय श्रोत्रिय, डॉ़ राममुनि, रमेश सिंह आर्य, एडवोकेट डॉ़ आलोक कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...