चक्रधरपुर, अक्टूबर 29 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, मनोहरपुर, सोनुवा के महुलडीहा, गोईलकेरा, आनंदपुर, बंदगांव प्रखंड के अलावा चक्रधरपुर ग्रामीण क्षेत्र के बोड़दा गांव, बोड़दा नदी, पम्प रोड, इंदकाटा, बनालता के अलावा कराईकेला, चिरिया में भी मंगलवार को लोक आस्था का महापर्व छठ उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ। नहाय खाया के साथ शुरु हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को संपन्न हो गया। पोड़ाहाट अनुमंडल के सभी छठ घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोगों ने यश, पुत्र, सूख शांति एवं समृद्धि भगवान भास्कर से मांगा। मंगलवार की सुबह छठ घाट से घर जाकर छठ व्रतधारियों द्वारा पारण कर 36 घंटे से जारी निर्जला उपवास तोड़ा। छठ पर्व के दौरान लोगों को गजब का उत्साह देखने...