देवरिया, जनवरी 24 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भूमि विकास बैंक शाखा रुद्रपुर के उदयभान सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। क्षेत्र पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी बीडीओ एजाज अहमद ने उन्हें निर्वाचन का प्रमाण दिया। उप्र ग्राम्य विकास बैंक के अध्यक्ष पद चुनाव के लिए शासन ने 20 जनवरी को तिथि निर्धारित किया था। रुद्रपुर शाखा के चुनाव के लिए के बीडीओ एजाज अहमद को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था। 20 जनवरी को दिन में दस बजे से तीन बजे तक पर्चा विक्री और दाखिल करने का समय निर्धारित किया था। ब्लाक परिसर में गहमा गहमी के बीच दो लोगों ने पर्चा लिया था। जिसमें उदयभान सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि दूसरे दावेदार जनार्दन तिवारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जिसके चलते बीडीओ एजाज अहमद ने शुक्रवार को उदय भान सिंह क...