शामली, मार्च 1 -- ट्रेनों के निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण यात्रियों को घंटों रेलवे स्टेशन पर बिताने पड़ रहे हैं। उदयपुर योगनगरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब पौने छह घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा एक ट्रेन शामली में निरस्त जबकि कई अन्य ट्रेनें विलंब से चली। शामली से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों रवि, संजय, अमित ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 4 बजे अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। यहां आकर पता चला कि 19609 उदयपुर-ऋषिकेश योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन कई घंटों के विलंब से पहुंचेगी। यह देखकर उन्हें कई घंटे स्टेशन पर ही समय काटना पड़ा, जिससे उनका काफी समय ट्रेन की प्रतिक्षा में लगा। उदयपुर-ऋषिकेश योगनगरी एक्सप्रेस का शामली पहुंचने का समय तड़के 4.53 बजे का है। यह ट्रेन दिल्ली के रास्ते सवेरे 10.33 बजे पहुंची...