प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से गठित अंतर्जनपदीय टीम के अफसरों ने लालगंज के उदयपुर में संचालित नकली दूध और खोवा बनाने की फैक्टरी का खुलासा किया है। अफसरों ने मौके पर मिले दूषित छेना, स्किम्ड मिल्क पाउडर और नकली खोवा नष्ट करा दिया और फैक्टरी सीज कर दी। शुक्रवार को लालगंज के उदयपुर में संचालित नकली खोवा और दूध बनाने की फैक्टरी पर छापामारी करने पहुंचे खाद्य विभाग के अफसरों ने मौके पर मिला दूषित छेना 200 किग्रा जिसकी कीमत 50 हजार रुपये, स्किम्ड मिल्क पाउडर 99 किग्रा जिसकी कीमत 27 हजार 720 रुपये और 120 किग्रा मिलावटी खोवा जिसकी कीमत 24 हजार रुपये नष्ट करा दिया। इसके बाद फैक्टरी सीज कर चार नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। अफसरों ने बताया कि उक्त फैक्ट्री का संचालन...