नई दिल्ली, जुलाई 28 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह 'उदयपुर फाइल्स फिल्म रिलीज करने की केंद्र की मंजूरी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 30 जुलाई को सुनवाई करेगा। अदालत को यह भी बताया गया कि फिल्म के निर्माताओं की ओर से फिल्म के पुन: प्रमाणन के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) में एक आवेदन किया गया है। जिस पर जल्द ही विचार किए जाने की संभावना है। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने एक याचिकाकर्ता की ओर से स्थगन का अनुरोध किए जाने के बाद याचिकाओं को बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। बता दें कि ये याचिकाएं जमीयत उलेमा-ए-हिंद अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और मोहम्मद जावेद द्वारा दायर की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म रिलीज पर रोक लगाने वाले हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने व...