मेरठ, अगस्त 26 -- मेरठ। उदयपुर फाइल्स फिल्म के पोस्टर जलाने वाले एआईएमआईएम के पार्षद फजल करीम समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की 16 सेकेंड की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसे लेकर अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने मुकदमा दर्ज कराया था। एआईएमआईएम के पार्षद फजल करीम निवासी दक्षिण इस्लामाबाद ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उदयपुर फाइल्स फिल्म का पोस्टर जलाकर वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। इस वीडियो को लेकर अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में पुलिस ने चार आरोपियों फजल करीम, अनीस निवासी कोतवाली, शाहिद निवासी भूमिया...