मेरठ, अगस्त 7 -- मेरठ। राजस्थान के उदयपुर में तीन साल पहले टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स अब 8 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था और हाईकोर्ट व केंद्र सरकार के पाले में गेंद डाल दी थी। अमित जानी ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट ने अब 55 कट के साथ फील्म रिलीज करने की अनुमति दे दी है। मेरठ के कारोबारी और नेता अमित जानी ने बताया कि वर्ष 2022 में राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी। अमित जानी ने बताया कि उनकी फिल्म कंपनी जानी फायर फॉक्स ने इसी घटना पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स नाम से बनानी शुरू की थी। फिल्म में अभिनेता विजयराज ने कन्हैया लाल का किरदार निभाया है। अमित जानी ने बताया ...