नई दिल्ली, जुलाई 22 -- फिल्म उदयपुर फाइल्स- कन्हैया लाल टेलर मर्डर की रिलीज पर रोक बरकरार है। हालांकि सूचना और प्रसारण मंत्रालय की स्पेशल कमेटी ने फिल्म को क्लीयरेंस दे दी। कमेटी ने फिल्म में नया डिस्क्लेमर डालने, नूतन शर्मा (जो वास्तव में नूपुर शर्मा है) नाम बदलने और डायलॉग की लाइन, 'मैंने तो वही कहा है जो उनके धर्म ग्रंथों में लिखा है' को भी बदलने के लिए कहा है। इन सबके बावजूद फिल्म अभी थिएटर में रिलीज नहीं होगी। वजह, सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कमेटी के सुझाव पर आपत्तियां मांगी हैं। सुप्रीम कोर्ट बेंच ने इस मामले पर सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन तय किया है। सरकार ने कोर्ट में क्या बतायासॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि कमेटी ने आदेश पास कर दिया है। कमेटी ने फिल्म देखी है और याचिककर्ताओं के वकील की आपत्तियां सुनी हैं। इसके बाद ...