नई दिल्ली, जुलाई 9 -- सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 'उदयपुर फाइल्स : कन्हैया लाल टेलर मर्डर फिल्म की स्क्रीनिंग को चुनौती देने वाली याचिका को तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि पहले फिल्म रिलीज होने दें। न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति जे. बागची की पीठ ने यह टिप्पणी उस समय की जब कन्हैया लाल की हत्या के मामले में एक आरोपी की ओर से वकील ने कहा कि फिल्म की रिलीज से मामले की सुनवाई पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। वकील ने कहा कि फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी और फिल्म निर्माताओं ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। इस पर कोर्ट ने कहा कि आप (ग्रीष्मावकाश के बाद अदालत के दोबारा खुलने पर) नियमित पीठ के समक्ष इस याचिका का उल्लेख कीजिए। इस मामले में आठवें आरोपी के रूप में मुकदमे का सामना कर रहे मोहम्मद जावेद ने यह याचिका दायर की थी। जावेद ने माम...