बगहा, सितम्बर 29 -- बेतिया/बैरिया, हस/ एसं। ऐतिहासिक उदयपुर जंगल को वेटलैंड( आर्द्र भूमि) के रूप में चिन्हित कर इसे रामसर साइट में शामिल कर लिया गया है।प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। उदयपुर झील को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने से यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी होगी। उदयपुर वेटलैंड को रामसर दर्जा मिल जाने से अब बिहार में अब रामसर का दर्जा पाने वाले आद्र भूमि की संख्या 5 हो गयी है। यह ऐतिहासिक उदयपुर जंगल 319 हेक्टेयर में फैला हुआ है । रामसर साइट में इसे शामिल होने से इसके संरक्षण और जैव विविधता को संरक्षित किया जाएगा। डीएफओ पंकज कुमार ने बताया कि यह गौरव की बात है।इस उदयपुर को वेटलैंड की मान्यता देते हुए रामसर साइट में शामिल किया है। 280 से अधिक वनस्पतियों वाले इस उदयपुर झील की आद्र भूम...