नई दिल्ली, जून 20 -- राजस्थान के दो बड़े शहरों उदयपुर और जोधपुर में मरीजों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। वजह? यहां के करीब 1150 रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं। अस्पतालों में इलाज का सिस्टम पूरी तरह गड़बड़ा गया है। OPD में लंबी-लंबी लाइनें, घंटों इंतजार और मरीजों के चेहरे पर मायूसी ही मायूसी। उदयपुर में मौत से भड़का गुस्सा रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में बुधवार देर रात करंट लगने से डॉक्टर रवि शर्मा की मौत हो गई। इस हादसे ने रेजिडेंट्स के गुस्से को भड़का दिया। 600 से ज्यादा डॉक्टरों ने कामकाज छोड़ दिया। मांग है- प्रिंसिपल विपिन माथुर इस्तीफा दें। मरीज परेशान: कोविड मरीज भी लाइन में लाचार उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में हालात ये हैं कि 2-3 घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद भी नंबर नहीं आ रहा। कोविड पेशेंट दक्ष मूलचंदानी ने बताया, "रिपोर्ट दिखान...