प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जरियारी गांव में सोमवार शाम रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा करने के विरोध पर तीन लोगों को गोली मारने में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात है। उक्त गांव निवासी फतेह मोहम्मद का बेटा सोमवार शाम ट्रैक्टर से घर जा रहा था। गांव के विजयभान सिंह के घर के सामने ट्रैक्टर खड़ाकर रास्ता बाधित करने के विरोध पर विवाद हो गया। इसी बीच विजयभान सिंह की ओर से की गई फायरिंग में छर्रे लगने से 25 वर्षीय रिजवान, 18 वर्षीय मुफीज, 28 वर्षीय नीर आलम सहित 22 वर्षीय अनीस सहित एक अन्य घायल हो गए। मामले में फतेह मोहम्मद की तहरीर पर वीरभान सिंह सहित 12 लोगों को नामजद करते हुए 7-8 अज्ञात पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। एसओ राधेश्याम, एसआई राजेश शुक्ला...