आदित्यपुर, अगस्त 12 -- गम्हरिया। आजसू प्रखंड अध्यक्ष राजेश महतो के नेतृत्व में बीईईओ को ज्ञापन सौंपकर उदयपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई है। बताया गया कि विद्यालय में वर्ग 1 से 9 तक का कक्षाएं संचालित हो रही हैं। वर्तमान में 130 छात्र-छात्राओं के बीच 1 सरकारी शिक्षक एवं 2 पारा शिक्षिका कार्यरत हैं। विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं के अभाव में छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी कठिनाई हो रही है। इस अवसर पर एसटी जिला अध्यक्ष दिनेश हांसदा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...