कौशाम्बी, जून 12 -- जनपद स्तर पर टॉप-10 मेधावी छात्र-छात्राओं को गुरुवार को सम्राट उदयन सभागार में नकद इनाम के साथ टैबलेट, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान लखनऊ लोकभवन में मुख्यमंत्री द्वारा विद्यार्थियों के किए गए सम्मान का कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर ने हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद स्तर पर टॉप करने वाली धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छात्रा मानसी पटेल, वैष्णवी, काजल देवी, सोनम यादव, सोनी देवी, यशी यादव, हुबलाल इं.का. भरवारी की छात्रा श्रेया कुशवाहा, मदर इण्डिया इं. का. नेता नगर करारी के छात्र रवि कुमार सिंह, उज्जवल यादव एवं बिट्ठल भाई पटेल शिक्षा सदन इंटर कॉलेज उद्हीन खुर्द के छात्र आर्यन शर्मा, अनय दुबे को 21 हजार रुपये का चेक, टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। वही...