चतरा, अगस्त 10 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखंड के तेतर मोड़ स्थित उदयन पब्लिक स्कूल परिसर में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या गार्गी भट्टाचार्या ने बच्चों को इसके महत्व के बारे में जानकारी दी और कहा कि विश्व मूलनिवासी दिवस स्वदेशी (मूलनिवासी) आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने तथा उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के मूलनिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो मूलनिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं। यह पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में घोषित किया गया था। आदिवासी समुदाय अहिंसक निसर्गवादी समुदाय है और अपनी विशेष सांस्कृतिक पहचान के लिए विश्व प्रसि...