कुशीनगर, अक्टूबर 28 -- कुशीनगर। लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के चौथे और अंतिम दिन मंगलवार की भोर में कुशीनगर जिले के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। व्रती महिलाओं ने उदयगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर लोक परंपरा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। घाटों की रौनक देखने लायक थी। पडरौना शहर के बावली चौक, रामधाम पोखरा, तिलक नगर स्थित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ पोखरा समेत अन्य छठ घाटों पर भोर से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं पीले और लाल वस्त्रों में सुसज्जित होकर टोकरी में फल और नारियल समेत प्रसाद सजाए पूजन-अर्चन में लीन दिखीं। वहीं, युवक-युवतियां घाटों पर रोशनी के बीच सेल्फी लेते नजर आए। सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद शहर के कई छठ घाटों पर भक्ति और भजन की गूंज रातभर सुनाई दी...