आदित्यपुर, अक्टूबर 28 -- आदित्यपुर। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार की सुबह उदयगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही विधिवत संपन्न हो गया। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक छठ घाटों पर करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने सूर्य देव की उपासना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।मुख्य रूप से खरकाई नदी घाट, जयप्रकाश उद्यान छठघाट , आसंगी छठघाट , कुलुपतांगा, बंतानगर, राम मड़ैया, चित्रकूट घाट हरिओम नगर, भाटिया बस्ती छठ घाट, सतबाहनी, सापडा सहित विभिन्न कृत्रिम और प्राकृतिक जलाशयों में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। घाटों पर सुबह से ही महिलाओं का रेला लगा रहा, जिनके साथ परिवार के सदस्य भी बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ उपस्थित रहे। पूरे अनुष्ठान के दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। सुरक्षा व्य...