लखनऊ, अप्रैल 21 -- उदयगंज डायमंड टावर के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के विरोध में सोमवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल और स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि शराब की दुकान दूसरी जगह आवंटित हुई है, लेकिन ठेकेदार द्वारा डायमंड टॉवर उदयगंज पर जबरदस्ती खोली जा रही हैं। महिलाओं ने बताया कि खुल रही अंग्रेजी शराब की दुकान के ठीक सामने ही प्राचीन एवं प्रतिष्ठित मंदिर है। महिलाओं ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि शराब की दुकान खुलने से अपार्टमेंट में महिलाओं और बच्चों का निकलना दूभर हो जाएगा। इन शराबियों के कारण सबकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। इसके बाद आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता व पार्षद अमित चौधरी के नेतृत्व में व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने डीएम विशाख जी से मुला...