विकासनगर, नवम्बर 1 -- साहिया क्षेत्र के उदपाल्टा के बाद अब लाखामंडल ग्राम पंचायत में गुलदार के आतंक से लोगों में दहशत बनी हुई है। साहिया के उदपाल्टा में गुलदार कई पालतू पशुओं को निवाला बना चुका है। वहीं, शुक्रवार को लाखामंडल के पूर्व प्रधान सुरेश शर्मा के तीन बकरों को गुलदार ने मार डाला। जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल गुलदार को पकड़ने की मांग की है। पिछले कई दिनों से साहिया के उदपाल्टा और लाखामंडल क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार पिछले एक माह में उदपाल्टा निवासी इन्दरू की एक खच्छर, दो बकरियों के साथ क्षेत्र में पांच अन्य बकरियों, चार पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है। अभी भी वह लगातार जानवरों पर हमला कर रहा है। वहीं, लाखामंडल ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान बीना भट्ट ने बताया कि शुक्रवार क...