कोडरमा, सितम्बर 2 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पथलगड्डा में सोमवार को ललय सिंह यादव के जयंती पर युवा सेना क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल लीग मैच का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन स्थानीय मुखिया मीना देवी, कांको मुखिया श्यामदेव यादव, धीरज कुमार व जेएलकेएम नेता कृष्णा यादव आदि ने फीता काटकर व फुटबॉल को किक मारकर किया। उदघाटन मैच मदनगुंडी बनाम बाराडीह के बीच खेला गयो। इसमें पेनाल्टी शूटआउट में मदनगुंडी 5-3 से मैच जीत लिया। इस लीग मैच में कुल 16 टीमें शामिल हो रही हैं। मौके पर अशोक यादव, संजय यादव, रादजदेव पासवान, अमरीक राणा, जीतन यादव, ईश्वर यादव समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...