मैनपुरी, जून 5 -- क्षेत्र के ग्राम शिवपालपुर में गुरुवार को श्री श्याम क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया। उद्घाटन मैच बारखेड़ा औऱ विक्रमपुर के मध्य हुआ। बारखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाए। जिसमें अंशुल राजपूत ने 48, रजत ने 25, शिवम ने 29, आकाश ने 30 रनों का योगदान दिया। जवाब में विक्रमपुर की पूरी टीम 161 रन ही बना सकी। जिसमें राजा ने 33, हेम सिंह ने 15, लव ने 13, मोहित ने 12 रन बनाए। अंशुल राजपूत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले टूर्नामेंट का उदघाटन भाजपा नेता महाराज सिंह लोधी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेंद खेलकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल भावना एक ऐसी बात है, जिसका अर्थ है खेल या किसी गतिविधि को निष्पक्षता और सम्मान के साथ खेलना, खिलाड़ी अपने प्रतिस्पर्धियों के प्रति ...