रांची, अक्टूबर 12 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रविवार को केसीए और केसीए किड्स के बीच खेला गया। इसमें केसीए किड्स 164 रनों से विजई हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए किड्स की टीम ने 30 ओवर में 219 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक 76 रन सनी मिश्रा ने बनाया। विराट कर 59, आदित्य कुमार गंझू 23, सिद्धार्थ 15 रनों का योगदान दिए। गेंदबाजी में केसीए की ओर आयुष कुमार, विराट कुमार, इशांत ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीए की टीम 55 रन पर ऑल आउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा पर नहीं कर पाया। गेंदबाजी में केसीए किड्स की ओर से रोहित मुंडा, विनायक मिश्रा, ने दो-दो विकेट लिए। अंश होरो, आयुष कुमार माझी, श्रेयांश चौरसिया, सिद्धार्थ कुमार ने एक-एक विकेट लिए। ...