गुमला, अगस्त 13 -- भरनो, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस को लेकर मंगलवार को प्लस टू हाई स्कूल भरनो के खेल मैदान में सरना फुटबॉल क्लब भरनो के तत्वावधान में पांच दिनी कैश मनी प्राइज जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव, पूर्व मुखिया मुकेश उरांव, मुखिया प्रतिनिधि शिव कुमार केशरी, पंसस बिरसा उरांव, जहांगीर आलम और जेएसएलपीएस बीपीएम नीलकंठ कच्छप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल किक कर किया। उद्घाटन मैच राइजिंग क्लब भरनो और बिरसा बचपन स्कूल तेतरटोली बेड़ों के बीच खेला गया। निर्धारित समय में कोई गोल न होने पर पेनाल्टी शूटआउट में बिरसा बचपन स्कूल तेतरटोली बेड़ों ने 2-0 गोल से जीत दर्ज की।सरना क्लब भरनो के अध्यक्ष मुकेश उरांव ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही हैं। फाइनल मैच ...