हजारीबाग, फरवरी 11 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता एनएच 33 के किनारे न्यू समाहरणालय में करीब पांच माह पहले पांच अक्तूबर 24 को शुरू हुए पंचकर्म केंद्र में इलाज शुरू नहीं हो पाया है। इसके पीछे सुविधाओं की कमी बतायी जा रही है। पंचकर्म प्रशिक्षण सह सेवा केंद्र भवन का उदघाटन उपायुक्त नैंसी सहाय और प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग डॉ. श्याम नंदन तिवारी ने किया था । पर पांच महीने बाद भी भवन का उद्घाटन तो हो गया लेकिन यहां पंचकर्म की सुविधा नदारद है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने इस महत्वपूर्ण सेंटर की सुध लेने जब अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को भेजा तो इस बात का खुलासा हुआ कि पिछले 5 माह से भवन का उद्घाटन तो हो गया लेकिन यहां पंचकर्म की कोई सुविधा जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पा रही है। यहां महज ओपीडी के नाम पर सिर्...