संभल, जनवरी 2 -- संभल, संवाददाता। जनपद के विकास क्षेत्र असमोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत असगरीपुर में वर्ष 2011-12 में करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आज भी शैक्षणिक गतिविधियों से वंचित है। केंद्रीय वित्त पोषित मल्टी सेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट प्लान के तहत बनाए गए इस कॉलेज को क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी और रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया था, लेकिन 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां एक भी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ नहीं हो सका। कॉलेज का भवन, कक्षाएं, प्रयोगशालाएं और अन्य आधारभूत संरचनाएं वर्षों पहले ही पूरी कर ली गई थीं। इसके बावजूद न तो कॉलेज का उद्घाटन हो सका और न ही शिक्षकों व स्टाफ की तैनाती हुई। परिणामस्वरूप करोड़ों की लागत से बना यह संस्थान आज ताले में बंद सरकारी उदासीनता का उदाहरण बनकर खड़...