मऊ, जून 24 -- मऊ। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के संबंध में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक हुई। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने स्वच्छ पेयजल एवं उथले हैंडपंप को लाल रंग से चिन्हित करते हुए इंडिया मार्का हैंडपंप आदि की मरम्मत करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। इसके अलावा नालियों की साफ-सफाई के साथ-साथ जल भराव की समस्या का निस्तारण एवं ग्रामवासियों के सहयोग से झाड़ियों की कटाई करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शौचालय के प्रयोग के विषय में ग्रामवासियों को जागरूक करने को कहा, जिससे गांव को खुले में शौच से मुक्त रखा जा सके। जिलाधि...