नवादा, नवम्बर 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान टीम नवादा जिले के सभी प्रखंडों में लोकतंत्र का महापर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बूथों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग किया। युवाओं ने जहां बढ़-चढ़कर मतदान किया तो आधी आबादी भी पीछे नहीं रहीं। बुजुर्गों ने भी मतदान कर लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का संदेश दिया। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे मतदान में वृद्धि हुई। वोटरों के उत्साह का आलम यह था कि कई बूथों पर निर्धारित समय के बाद भी वोट डाले गए। वोट डालने के बाद कई वोटरों से सेल्फी प्वाईंट पर तस्वीरें भी खिंचाई। सोशल मीडिया पर लोगों ने मतदान का पोस्ट किया। गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रोह प्रखंड के 164 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ...